जिला कटनी – जनता की मांग पर सिलौंडी सरपंच पंचो सन्तोष कुमार ,
उपसरपंच राहुल राय, सभी पंच गण एवं जागरूकता समिती संयोजक एवं रोजगार सहायक अमरीश राय के प्रयासों से सिलौंडी पंचायत भवन में दिनांक 19 जनवरी को आधार कैप्प लगाया गया जिसमें 60 लोगों के
नए आधार ,अपटेड का कार्य हुआ। 20 जनवरी को भी आधार शिविर रहेगा । इस अवसर पर पंच शायमदत राय ,पंच राजेश राय ,पंच पुनीत सेन,पंच फुला बाई ,पंच देववती काछी, पंच अंजो संतोष वंशकार, सचिब ब्रज मोहन गिरी गोस्वामी, गणेश राय, गोपी महराज, दुर्गेश रजक, राजीव राय, सतीश हल्दकार, सीताराम गड़ारी, अरुण राय आदि जन की उपस्थिति रही। हितग्राहियों ने इस कार्य ग्राम में आधार बनाए जाने के लिए प्रयत्न करने वाले सरपंच पंचो बाई, उपसरपंच राहुल राय, सचिव ब्रजमोहन गिरी, रोज़गार सहायक अमरीश राय, सभी पंच गण का आभार व्यक्त किया।