दमोह. कुण्डलपुर महामहोत्सव के सम्पन्न होने बाद, संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज आज सुबह दसोंदा से संघ सहित विहार होकर अर्थखेड़ा पहुंचे. जहां आचार्य चर्या सम्पन्न हुई, आचार्य श्री को नवधा भक्तिपूर्वक आहार देने का सौभाग्य महाराष्ट्र निवासी प्रकाश चंद जी को प्राप्त हुआ। दोपहर बाद अर्थखेड़ा से विहार हुआ, टोरी, कांकर होते हुए. इमलिया खर्राघाट पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम कर रहे हैं। कल की आहार चर्या सोमखेड़ा डुहली में होने की सम्भावना है, साथ ही मंगलवार आहार चर्या बाद नौरादेही अभ्यारण्य के जंगली क्षेत्र से होकर, आगे गंतव्य तक विहार होने वाला है। राजस्थान, महाराष्ट्र,गया, आगरा साहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से विहार में श्रद्धालुओं को आचार्य श्री के दर्शन का सौभाग्य मिला। आज विहार में कुण्डलपुर कमेटी महामंत्री नवीन निराला, समन्वयक डॉ सावन सिंघई, मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन सोमखेड़ा, पद विहार समिति प्रभारी मोनू गांगरा, मोनू चौधरी, मनीष जैन एच पी, गोपी सेठ सहित झलोन, राजा पटना, हरदुआ, मनका, तेंदूखेड़ा, बीना बारह, सोमखेड़ा, लकलका, झापन, मुहली के गणमान्य लोग भी पद विहार में सम्मिलित हुए।
