जिला कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्र. एक का सात दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कुठिया मुहगवां में प्रारंभ हुआ, उदघाटन सत्र में प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा, उपसरपंच, सचिव एवं उपस्थित गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों का बैच लगाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम के शुरुआत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवक सात दिन तक श्रमदान, साफ सफाई, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली, नुक्कड़ नाटक, सर्वे कार्य आदि गतिविधियों में सहभागिता कर समाज सेवा का कार्य करेंगे, साथ ही एन.एस.एस. को स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता के विकाश में भी सहायक बताया, सुश्री प्रियंका तोमर ने स्वयंसेवकों को शिविर दिनचर्या के बारे में बताकर सौंपे गए दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन के लिए प्रेरित किया, प्राचार्य डॉ आर के वर्मा ने ग्रामवासियों से स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों से प्राप्त जानकारियों को अपने दैनिक जीवन में लागू कर समाज के साथ देश के विकाश में सहभागी बनने की अपील की, साथ ही स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया, कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वयंसेवकों द्वारा नारो एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर लोगों को अपने अपने घरों के आस पास सफाई रखने के साथ पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया, कार्यक्रम में रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी 2 व 3 सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, श्रीमती अनीता सिंह, श्री पवन दुबे, श्री मनोज कुमार चौधरी स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, आशीष साहू, सर्वेश्वर पांडे, शुभम, धर्मेंद्र, दीपांजली, सपना, लक्ष्मी, रश्मी, रामकृपाल, रामभजन, रंजीत, प्रकाश, संतोष, निगम,अनुज, हिमांशु, दीपांशु, ललन, संगम, साहिल, रीना, प्रिया, गीतांजलि, मधु, विभा, विकाश, शिवहरि, करन, रविकांत, सोनम, सानिया, पूर्णिमा, राहुल, रागिनी, शैलकुमारी, राधा, अभिषेक, सपना, नीलम, उपासना आदि उपस्थित रहे।