यूपी के बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में गांव सतुईया पट्टी में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के झगड़े की शिकायत करने पर शिक्षक ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया, जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई। छात्रा की मां ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
गांव स्तुइया पट्टी निवासी रामा देवी ने बताया कि उनकी सात वर्षीया बेटी गौरी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के कक्षा दो में पढ़ती है। उनके मुताबिक मार्च महीने में बच्चों में आपस में झगड़ा हो गया था, जिसकी शिकायत करने बेटी शिक्षक बलवीर सिंह के पास पहुंची तो वह फोन पर बात कर रहे थे
आरोप है कि बगैर फोन काटे और छात्रा की बात बिना सुने उन्होंने गुस्से में गौरी को जोरदार थप्पड़ मार दिया, जिससे उसकी आंख में सूजन आ गई। उस समय कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन उसकी आंख ठीक नहीं हुई। उन्होंने छात्रा की आंख को स्थानीय अस्पताल में दिखाने के बाद दिल्ली एम्स भी दिखाया, लेकिन सभी डॉक्टर ने जांच करने के बाद आंख की रोशनी वापस आने से इनकार कर दिया।
पीड़ित ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी की। आरोप है कि इसका पता चलने पर शिक्षक बलबीर सिंह ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तहरीर आई है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।