खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां पूर्व सरकार में गांव दौलतपुर कला में वन विभाग की लगभग एक करोड़ की लकड़ी को बिना नीलामी के सीधे आरा मशीन पर बेचे जाने का धनपाल सिंह ने लगाया आरोप जिसमें गांव निवासी धनपाल सिंह ने भू माफियाओं के खिलाफ सीएम जनता दरबार में दीया प्रार्थना पत्र जिसमें मांग की है की भू माफियाओं के द्वारा वन विभाग की एक करोड़ की लकड़ी को पूर्व सरकार में बिना नीलामी के सीधे आरा मशीन पर बेचा गया है और उस लकड़ी की धनराशि को बंदरबांट कर गमन कर लिया गया और कहा की उनसे उस रकम की वसूली की जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.