सरकारी राशन चाहिए तो पहले टीका लगवाइए-आँचलिक ख़बरें-अवधेश राजपूत

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 15

 

सरकारी राशन चाहिए तो पहले टीका लगवाइए- धर्मवीर राशन डीलर

हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शीतलपुर में कोरोना को मात देने के लिए नई पहल रंग लाई।गुरुवार को कोटेदार के दुकान पर राशन लेने पहुंचे उपभोक्ताओं को वैक्सीन की डोज भी दी गई। इससे ग्रामीणों में भी उत्साह दिखा और बढ़चढ़ कर भाग लिया। वैक्सीनेशन की मानीटरिग ए एन एम कार्यकत्रियों ने की।
सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग व राशन डीलर की अनूठी पहल की। सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने आने वाले उपभोक्ताओं का पहले टीकाकरण किया गया, फिर उन्हें प्रधानमंत्री के निर्देशन पर फ्री राशन दिया गया। गांव के राशन डीलर धर्मवीर ने जिलाधिकारी के सामने एक सुझाव रखा कि यदि हम राशन लेने आने वाले लोगों को राशन की दुकान पर ही टीका लगाएं तो इससे लोग प्रेरित होंगे और वैक्सीनेशन की महत्ता को जानेंगे। सुझाव को उचित मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राशन वितरक की दुकान पर कैंप लगाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजकुमार सचान ने बताया कि शीतलपुर गांव में गुरुवार को कुल 90 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने राशन डीलर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह मुहिम आगे भी चलती रहेगी और यहां के परिणाम सार्थक देख अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की मुहिम चलाई जाएगी। बता दें कि सरकार के लाख प्रयास के बाद भी बहुतेरे लोग, विशेषकर ग्रामीण हलकों में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। सूरतेहाल यह है कि समाज के प्रबुद्ध लोग उन्हें लगातार इस बारे में जागरूक कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment