राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने कटनी नगर के 182 कुपोषित बच्चों को लिया गोद

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 14 at 11.01.17 AM 2

रमेश कुमार पाण्डे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने कटनी नगर के 182 कुपोषित बच्चों को लिया गोद

सभी कुपोषित बच्चों को दी पोषण आहार किट

जिला कटनी – मुख्यमंत्री शिवरज सिंह चौहान द्वारा शुरू किये गए ‘‘एडाप्ट एन आंगनबाड़ी’’ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती कटनी के स्वयंसेवकों के द्वारा कटनी नगर के 182 कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को एक साथ गोद लेेकर पोषण किट प्रदान किया गया।

कटनी शहर के चार आंगनवाड़ी केंद्रों में एक साथ कुपोषित बच्चों को आवश्यक राशन की किट प्रदान की गई ,किट में उनके सुपोषण संबंधित समस्त आहार एवं अन्य सामग्री सम्मिलित है ,किट के साथ- साथ परिवार के समस्त पर्यवेक्षण का दायित्व भी आगामी 3 माह तक स्वयंसेवकों द्वारा लिया गया।

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने की सामाजिक अपील जारी की गई थी। जिससे प्रेरित होकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर कटनी नगर निगम सीमा अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सोमवार को गोद लिया गया।WhatsApp Image 2023 02 14 at 11.01.17 AM 1

कार्यक्रम में कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि- आज एक बहुत अनुकरणीय पहल प्रारंभ हुई है ,यह जो कुपोषित बच्चों को आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के माध्यम से राशन किट दी जा रही है ,इसका प्रयोग यदि बच्चों द्वारा 3 महीने तक लगातार किया जाता है तो उनके स्वास्थ्य संबंधी पैरामीटर में बहुत सुधार आएगाय आज सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में कटनी नगर के सभी कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया है प्रशासन की ओर से मैं उनका धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

कार्यक्रम में मंच पर कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ अमित साहू ,नगर संघचालक किशोर ओचानी, सेवा भारती के अध्यक्ष रिटायर्ड जिला सत्र न्यायाधीश रवि नायक, डॉ राजीव बजाज, चित्रा प्रभात तथा सेवा भारती के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह अमित कनकने ने बताया कि श्ऐसे ही आज एक साथ अन्य 4 आंगनबाड़ी महाराणा प्रताप वार्ड, बस स्टैंड ,विवेकानंद वार्ड और तिलक कॉलेज रोशन नगर मैं भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं,जिसमें सेवा भारती के सदस्यों द्वारा एवं व्यवसायी शाखा के स्वयंसेवकों के द्वारा बच्चों को राशन किट के साथ-साथ उनके परिवार के पर्यवेक्षण की जवाबदारी भी आगामी 3 माह तक ली गई है, आपने किट प्रदान करने में सामाजिक जनों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं आगामी 3 माह तक ,प्रतिमाह इस तरह की किट सर्वे किए गए सभी कुपोषित बच्चों को प्रदान की जाती रहेगी।

कार्यक्रम में सहविभाग प्रचारक हरिनारायण तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण वन श्री कुर्वेती तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के कार्यकर्ता बंधु सर्व श्री सेवानिवृत्त न्यायाधीश रवि नायक, अभिनंदन सरावगी, अनिल वासवानी, राजेश सिंघई, अमित जैन, राजकुमार असरानी, पूरन छावड़ा, संजय अग्रवाल, जयराम बजाज, शुभाशीष जैन, नवीन मोटवानी, पुनीत नगरिया, मोनू शर्मा, प्रीतेश बिलैया आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment