बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वयंसेवक हुए सम्मानित

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 05 at 6.40.05 AM

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में बाल संरक्षण विषय पर 3 माह तक लगातार कटनी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान संचालित करने वाले स्वयंसेवकों के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अभियान को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके खरे जिला संगठक एनएसएस डॉक्टर आरपी सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित किया गया.

प्रमाण पत्र वितरण में देवेंद्र गुप्ता आवाज जिला कोऑर्डिनेटर कटनी, डॉ विनय बाजपेई, डॉ माधुरी गर्ग, डॉ सरदार दिवाकर, श्रीमती ज्योत्सना आठ्या, डॉक्टर आर पी सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ स्वयंसेवकों ने बाल तस्करी मुद्दों पर समाज में विभिन्न नवा चारों के साथ जागरूकता फैलाई, क्षेत्रीय पहनावे, लोकगीत, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से ग्रामीण जनों को बाल संरक्षण हेतु जागरूक किए तथा बाल संरक्षण की जानकारी, बाल तस्करी के मुद्दे को विस्तार से जानकारी प्रदान किए।WhatsApp Image 2023 02 05 at 6.40.04 AM

इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिवम द्विवेदी, रामकुमार, रेनिका सिंह राजपूत,तुषा मेहरा, सृजन सोनी,आकाश दुबे,अभिनंदन कुशवाहा, मेघा विश्वकर्मा, अभिषेक तिवारी विक्रम सिंह एवं अन्य स्वयंसेवक भी बाल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम में जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Share This Article
Leave a Comment