Vote के प्रति किया जागरूक

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Election Commission के निर्देशानुसार नामावलियों की अर्हता तिथि के बारे में जानकारी
Election Commission के निर्देशानुसार नामावलियों की अर्हता तिथि के बारे में जानकारी

जीबी मोदी विद्या मंदिर प्रांगण में Vote के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

झुंझुनू। अम्बेडकर नगर (बाकरा रोड) स्थित जीबी मोदी विद्या मंदिर प्रांगण में राजस्थान राज्य विधानसभा चुनाव (25 नवंबर 2023) के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में विशेष असेंबली का आयोजन किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मनफूल सिंह व अध्यापिका वैशाली शर्मा ने राजस्थान राज्य विधानसभा चुनाव की कार्य प्रणाली एवं उनके महत्व व अपने मत के उपयोग के बारे में विद्यार्थियों को बताया।

Vote के प्रति जागरुक किया गया
Vote के प्रति जागरुक किया गया

प्रत्येक भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष की हो चुकी है उसे अपना Vote देने का कानूनी अधिकार है। वह किसी भी प्रलोभन व दबाव में न आकर स्वतंत्र रूप से अपने मत का प्रयोग कर सकता है। अपने Vote (वोट) के अधिकार से कोई वंचित न रहे, इस हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।

विद्यालय के नए मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों द्वारा शपथ पत्र भरवाए गए कि वह अपने माता-पिता को मत डालने के अधिकार के प्रति जागरूक करें और अपने माता-पिता व अभिभावकों को अपने मत के अधिकार के प्रति प्रेरित करने की शपथ ली।

प्रधानाचार्या वंदना सिंह राठौड़ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि हमारा मतदान एक सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करता है। मतदान करके हम अपने अधिकारों का उपयोग तो करते ही हैं उसके साथ हम देश के लोकतांत्रिक विकास में भी भागीदार बनते हैं।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Social Worker वीरा रुकमणी गरीब कन्याओं की शादी कराने का जज्बा जारी

Share This Article
Leave a Comment