राजेंद्र राठौर
झाबुआ, द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2023 के कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 19 जून सोमवार को प्रातः 09ः00 बजे कार्यक्रम स्थल राजवाडा से शुरू हुई एवं कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में मतदाता जागरूकता रैली का समापन किया गया। रैली में मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा 18 वर्ष की आयु के उपरान्त मतदान कर सकते है। इस वर्ष जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है, ताकि वह अपने मत का उपयोग चुनाव के समय कर सके। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र 193-झाबुआ के स्थानीय स्तर के बी.एल.ओ. आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया।