Voter Slip Distribution: मतदाता पर्ची वितरण करने घर-घर पहुंच रहे हैं बीएलओ, लोगों से कर रहे मतदान की अपील

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Voter Slip Distribution: मतदाता पर्ची वितरण करने घर-घर पहुंच रहे हैं बीएलओ, लोगों से कर रहे मतदान की अपील
Voter Slip Distribution भितरवार। आगामी 7 में को होने वाले लोकसभा के चुनावी मतदान में कोई भी मतदाता मतदान से चूक न जाए जिसको लेकर ग्वालियर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों बूथ लेवल अधिकारी अब मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदाता पर्चियों(Voter Slip) का वितरण करने में जुट गए हैं।
वैसे तो 2 दिन पूर्व से ही बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने मतदान केंद्र के मतदाताओं के घर पहुंचना शुरू हो गए हैं और मतदाताओं को मतदाता पर्ची देने के साथ ही उनसे 7 मई को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील कर रहे हैं।

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के Voter Slip Distribution आदेश का हो सख्ती से पालन

मंगलवार को नगरीय क्षेत्र के सभी बीएलओ के द्वारा 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच चल रही भीषण लू और तेज धूप के बीच लोगों के घरों पर पहुंचे बूथ लेवल अधिकारी ने संबंधित मतदाताओं को उनकी मतदाता पर्ची (Voter Slip) देते हुए 7 में को होने वाले ग्वालियर लोकसभा के मतदान में मतदान करने की बात करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान करने के संबंध में दिए गए निर्देशों के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि, मतदाता पहचान पर्ची मतदान के लिए दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी।
IMG 20240430 WA0079 1 e1714544218559
मतदान के लिए एपिक कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज लाना आवश्यक होगा। जिसमें आधार कार्ड, यूनिक डिसेबिलिटी आईडी यानि की यूडी आईडी, पैन कार्ड, सर्विस साइकिल आईडी कार्ड, पोस्ट ऑफिस द्वारा बैंक द्वारा जारी की गई पासबुक, लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन कार्ड, पासपोर्ट , मनरेगा जॉब कार्ड, केंद्र और राज्य सार्वजनिक उपक्रम और सार्वजनिक निकायों और पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, कार्यालय पहचान पत्र जो एमपी- एमएलए और एमएलसी को जारी हो, जिसे स्वीकार किया जाएगा।
जिस किसी भी मतदाता को मतदान करना है उसका संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। आदि उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप प्लान की गतिविधियों और मतदान के महत्व के संबंध में भी अवगत कराया जा रहा है।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment