Voting Awareness Program भितरवार। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन फुल अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में पुलिस ने अर्ध सैनिक बलों के साथ कदम से कदम ताल मिलाकर बेलगड़ा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए सभी से शांतिपूर्ण और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
Voting Awareness Program में लोगों से शांतिपूर्ण होकर मतदान करने की अपील की
बुधवार को भितरवार अनुभाग के बैलगडा थाना क्षेत्र में एसडीओपी जितेंद्र नागाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय सिंह से सिकरवार के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा पुरुष और महिला सैन्य बल के साथ कदम से कदम ताल मिलाकर थाना क्षेत्र के गांव बैलगडा, देवरी कला, चिटोली, खेड़ा, बाजना, पलायछा आदि गांव में शक्ति प्रदर्शन करते हुए फ्लैग मार्च (Voting Awareness Program) निकालते हुए थाना प्रभारी श्री सिकरवार द्वारा नागरिकों को भय मुक्त होकर मतदान दिवस 7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।
साथ ही लोगों से अपील की गई की किसी के बहकावे में आकर या किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पड़कर मतदान न करें अपने स्वच्छ मन से निर्भीक होकर स्वतंत्रता पूर्वक मतदान करें अगर कोई मतदान के लिए जोर जबरदस्ती करता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें क्योंकि आपकी सुरक्षा के लिए ही 24 घंटे पुलिस सहायता उपलब्ध है।
वही फ्लैग मार्च (Voting Awareness Program) के संबंध में थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य थाना क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा का बोध कराना एवं सामाजिक तत्वों तक संदेश पहुंचाना है कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की हिमाकत न करें। इसके लिए पूरे जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो, उसके लिए पुलिस वेब पैरामिलिट्री फोर्स पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध और तत्पर है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- International Labor Day: श्रमिक दिवस पर बागली न्यायालय में विधिक साक्षरता एवं सहायता शिविर का आयोजन