28 अप्रैल को झाबुआ में मानवाधिकार हनन मामलों की सुनवाई करेंगे
29 अप्रैल को अलीराजपुर में वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करेंगे
झाबुआ, 25 अप्रेल 2022। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं सरबजीत सिंह 28 एवं 29 अप्रैल को झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
अधिकृत प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन एवं सदस्य सरबजीत सिंह 27 अप्रैल को दोपहर 1.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात 8 बजे झाबुआ पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम यहीं करेंगे।
आपद्वय गुरूवार (28 अप्रैल) को सुबह 10.15 बजे से कलेक्टर कार्यालय, झाबुआ के सभाकक्ष में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में झाबुआ जिले के पहले से लंबित एवं मौके पर प्राप्त नये प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। आपद्वय इसी दिन दोपहर 1ः30 बजे झाबुआ से प्रस्थान कर शाम 5ः30 बजे केवड़िया (गुजरात) पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।
आपद्वय शुक्रवार (29 अप्रैल) को दोपहर 2.30 बजे केवड़िया (गुजरात) से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे धार पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। केवड़िया से धार वापसी के दौरान आपद्वय वन स्टॉप सेंटर (सखी केन्द्र) अलीराजपुर का निरीक्षण भी करेंगे।
आपद्वय शनिवार (30 अप्रैल) को सुबह 8 बजे धार से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे भोपाल पहुंचेंगे।