पैनी नजर संस्था के जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब संस्था अध्यक्ष हुए गदगद-आँचलिक ख़बरें-रियाज़ अली

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 74

बरेली नवाबगंज रामलीला मैदान में पैनी नजर संस्था के जन जागरूकता अभियान में पूनम पंडित किसान नेता इंटरनेशनल सूटर के आने से कई जिलों के लोगों में भारी उत्साह था। 11:00 बजे पूनम पंडित का आगमन संस्था के कार्यालय आवास विकास निकट सुरेश शर्मा नगर में हुआ वहां संस्था अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार के तमाम कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया । उसके पश्चात प्रेस वार्ता में पूनम पंडित ने कहा कि मैं संस्कृति मंच पर आई हूं ना कि किसी राजनीतिक मंच पर मैं सरकार की नीतियों का विरोध करती हूं और किसी पार्टी विशेष को सपोर्ट नहीं करने आई हूं

जनता के जागरूकता अभियान में उन्होंने कहा कि जो सरकार जनता के लिए काम ना करें उस सरकार को हटाना होगा जो जनता के लिए काम करें हमें उसे चुनना चाहिए वह किसी भी पार्टी की सरकार हो उन्होंने कहा यह पहली सरकार है जिसे भ्रष्टाचारी और अत्याचारी सरकार के नाम से पुकारा जा रहा है जिस सरकार ने किसानों को खालिस्तानी पाकिस्तानी आतंकवादी तक कहां हो इतना बड़ा अपमान आज तक किसी सरकार ने नहीं किया अब समय आ गया है चुनाव प्रक्रिया में इस सरकार को खत्म करें और एक ऐसी सरकार जो जनहित मुद्दों पर काम करती हो धर्म और संप्रदाय और जाति में बांटने वाली सरकार कभी देश का भला नहीं कर सकती

Share This Article
Leave a Comment