गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक के पुर्व अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह की पत्नी शीला सिंह ने भाजपा गाजीपुर सदर प्रत्याशी डा संगीता बलवंत के सर पर अपना हाथ रख कर उनको जीत का आशीर्वाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजय ध्वज को मजबूत करने के लिए मै अपने समस्त सहयोगियों के साथ भाजपा प्रत्याशी डा संगीता बलवंत के भारी जीत के लिए तन मन से सहयोग प्रदान करूंगी।
इस अवसर पर डा संगीता बलवंत ने कहा की अरुण सिंह जी एक बहुत बड़े समाज सेवी और संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है।उनकी पत्नी के आज इस आशीर्वाद से भाजपा की जीत दोगुनी हो गयी है।और यह खुला समर्थन यह सिद्ध करता है की भाजपा की 2022 की यह जीत 2017 से भी बुलंद होगी। इसके लिए मै हृदय से धन्यवाद आभार प्रकट करती हूँ।
इस अवसर पर प्रवासी अरुण कुमार पांडेय,मनोज बिंद, गोपाल राय,भानु जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल,श्रीप्रकाश केशरी, शिवप्रसाद सिंह,दीपक सिंह,अमरेश यादव,सुदामा बिंद,अनुप खरवार सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।