रमेश कुमार पाण्डे
47 लाख के निर्माण कार्यो के भूमिपूजन सहित हितग्राहियों को किया गया हितलाभ का वितरण
जिला कटनी – विधायक श्री संदीप जायसवाल के की अगुवाई तथा महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी की उपस्थिति में बुधवार को विकास यात्रा का आयोजन नगरीय सीमान्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 6 मे किया गया।
विकास यात्रा के दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, शिब्बू साहू, शिब्बू साहू, पार्षद शशिकांत तिवारी, राजेश भास्कर, गोविंद चावला, सुखदेव चौधरी, शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, सहित अश्विनी गौतम, अभिषेक ताम्रकर, रवि खरे, महेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित नगर निगम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
कटनी विकास यात्रा इन्द्रानगर स्थित हनुमान मंदिर के समाने से बुधवार को प्रारंभ हुई। यात्रा प्रारंभ के पूर्व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कन्या पूजन कर यात्रा का रथ आगे की ओर बढ़ाया गया। इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की छात्रा नायरा कोल एवं छात्रा मानसी कोरी को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया गया तो वहीं छात्रापलक निषाद, शिवांगी नामदेव को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यात्रा के दौरान आमजन की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये विधायक संदीप जायसवाल द्वारा सरला नगर वार्ड क्रं. 1 अधिकारियों को रोड बनाये जाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये एवं मंडी गेट के सामने विधायक एवं महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं अन्य प्रतिनिधियों का आमजनों द्वारा स्वागत किया गया।तो वहीं माध्यमिक शाला पहरूआ के सामने छात्रा महक बर्मन एवं अन्य छात्रों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया तथा नसीम अंसारी की आवास समस्या एवं राजेन्द्र तिवारी की पेयजल समस्या को तत्काल निदान करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया तो वहीं बुधवार की विकास यात्रा शहर में लगभग 9 किलोमीटर की दूरी तय कर जगन्नाथ चैक में समापन किया गया।वार्ड क्रं. 03 में पहुंची विकास यात्रा के दौरान आशा एण्ड कंपनी के पास गंदगी देखकर अधिकारियों को निेर्देशित किया गया कि संबंधित भूमि स्वामियों को नोटिस देकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। वहीं राज पैलेस के बाजू से खाली पडी शासकीय भूमि में पार्क एवं गार्डन बनाये जाने के लिए कलेक्टर से भूमि की मांग के लिए प्रस्ताव तैयार करने अधिकारियों को निर्देशित किया। रंजन क्रिकेट एकेडमी के पास अवैध कालोनी को वैध करने की प्रक्रिया होने के बाद विकास कार्य कराये जाने की बात कहीं गई व वार्ड क्र 03 बल्लभ नगर में ट्रांसफार्मर एक माह के अंदर लगाये जाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये विधायक द्वारा स्वेच्छा अनुदान मद से रोड में मुरूम डलवाये जाने की बात कही गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में हितग्राही को कराया गया ग्रहप्रवेश
विरसा मुण्डा वार्ड में पहुंची विकास यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राही उर्मिला बैगा को गृह प्रवेश कराया गया व दीपका बैगा को मुख्यमंत्री उद्यम योजना का लाभ दिलाकर स्वरोजगार दिलाये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं पर पार्षद नन्हीं बाई कोल ने सुअर पालन से हो रही परेशानी एवं फैल रही बीमारियों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जिसे तत्काल निराकरण करने उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिये गये। दुर्गा मंदिर के पास यात्री प्रतीक्षालय बिरसा मुण्डा द्वार एवं विरसा मुण्डा की मूर्ति का अनावरण विधायक निधि से कराये जाने की बात कही गई। आंगनबाडी केन्द्र में गेट लगाये जाने एवं शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनी में दीवाल खडी करने तथा शासकीय प्राथमिक शाला के सामने नाली निर्माण को आगामी कार्य योजना में शामिल करने व पुरैनी दुर्गा मंदिर के सामने से बंगला तक रोड निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये
विकास यात्रा के दौरान विधायक संदीप जायसवाल एवं उपस्थित जनों द्वारा कुठला थाना परिसर का भ्रमण कर कुठला पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस स्टॉफ एवं आसपास के लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा हेतु कार्मशियल आर.ओ सिस्टम की स्थापना हेतु पचास हजार रूपये विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की गई।
46.64 लाख रूपये के विकास कार्यो की मिली सौगात
विकास यात्रा के दौरान ऑडिटोरिम परिसर मे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर मुक्तिधाम परिसर में 30.91 लाख की लागत से निर्मित होने वाली बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मे शंकर मंदिर से भग्गू चक्रवर्ती के घर तक 6.31 लाख की लागत से सी.सी.रोड निर्माण, बाल गंगाघर तिलक वार्ड में सुनीता कोल के घर से चंदाबाई कोल के घर तक 2.01 लाख की लागत से सी.सी.रोड, रोशन साहू के घर से मोनू ठाकुर के घर तक 3.66 लाख की लागत से सी.सी.रोड एवं पन्ना मोड़ के पास 4.75 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य कुल लगभग 46.64 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान संबल योजना 2.0 के 40 हितग्राहियों पात्रता पर्ची के 10 हितग्राहियों, छात्रवृत्ति योजना के 8 तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के 8 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।