राज्यपाल मंगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 24 at 104805 AM 1
#image_title

मनीष गर्ग

राज्यपाल मंगु भाई पटैल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । राज्यपाल मंगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रातः 9.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुँचे थे,थोड़ी देर डुमना में रुकने के बाद वे हेलीकॉप्टर से रीवा के लिए प्रस्थान किए।

WhatsApp Image 2023 04 24 at 104804 AM
राज्यपाल मंगू भाई पटैल व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का डुमना विमानतल पर आत्मीय स्वागत

उनके साथ खजुराहो सांसद वी डी शर्मा भी थे। डुमना विमानतल पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री का स्वागत मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, विधायक अशोक रोहाणी, प्रभात साहू, अखिलेश जैन, रिकुं विज आदि गणमान्य नागरिकों ने किया । इस अवसर पर कमिश्नर अभय वर्मा,आई जी उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी विमानतल पर मौजूद थे ।

Share This Article
Leave a Comment