मनीष गर्ग
राज्यपाल मंगु भाई पटैल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । राज्यपाल मंगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रातः 9.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुँचे थे,थोड़ी देर डुमना में रुकने के बाद वे हेलीकॉप्टर से रीवा के लिए प्रस्थान किए।

उनके साथ खजुराहो सांसद वी डी शर्मा भी थे। डुमना विमानतल पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री का स्वागत मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, विधायक अशोक रोहाणी, प्रभात साहू, अखिलेश जैन, रिकुं विज आदि गणमान्य नागरिकों ने किया । इस अवसर पर कमिश्नर अभय वर्मा,आई जी उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी विमानतल पर मौजूद थे ।