आप की सरकार में बिजली, पानी व सड़क की व्यवस्था खस्ताहाल, हवाई साबित हुआ केजरीवाल का वादा-आँचलिक ख़बरें-शिशिर बंसल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
9c6b96356534f8935aa19b064c56cce6

केजरीवाल सरकार राज्य में बिजली, पानी और सड़क जैसी आवश्यक सुविधाओं के पुख्ता इतजाम होने की बात करती रहती है. लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिलकुल विपरीत है. दिल्ली के महावीर एन्क्लेव पार्ट 1 की जनता को आये दिन पानी व बिजली की कटौती की समस्या से दो चार होना पड़ता है.

vinay mishra
*

आम आदमी पार्टी अपने राज्य में बिजली पानी और सड़क की व्यवस्था को एकदम दुरुस्त बताती हैं, लेकिन ये सरकारी दावे सिर्फ कागजो तक ही सिमित है. महावीर एन्क्लेव पार्ट वन की जनता के अनुसार, वहां न तो समय पर पानी आता है, न तो बिजली का कोई रोस्टर है और न ही सड़क व्यवस्था अच्छी है. पानी का समय सांय 6:30 से 9:30 तक है, लेकिन हफ्ते में बमुश्किल 2-3 दिन ही पानी आता है. वहीँ अगर लाइट की बात की जाए तो, क्षेत्र में लाइट का कोई रोस्टर नहीं है. कभी भी लाइट चली जाती है. सड़को की हालत भी खस्ताहाल है. जगह-जगह सड़क उखड़ी और टूटी पड़ी हुई है. लेकिन केजरीवाल की सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं होती है.

इस बाबत स्थानीय निवासियों ने सम्बंधित क्षेत्र के विधायक विनय मिश्रा से भी गुहार लगायी. लेकिन “विधायक महोदय” ने भी जनता की समस्याओं का कोई संज्ञान नहीं लिया है. लचर व्यवस्था से जनता परेशान हो चुकी है. लेकिन समस्या से कोई निजात नहीं मिल पा रहा है. वर्तमान स्थिति को देख कर तो यही लगता है की आम आदमी पार्टी के सारे वादे झूठे और खोखले निकले है.

Share This Article
Leave a Comment