नवाबगंज के मोहल्ला इस्लाम नगर नाले पार हजरत बेदम पाक वारसी व हमदम पाक वारसी का 8 वां तीन रोजा उर्स आज कुल शरीफ के सम्पन्न हो गया। नालापार नगर के मो0 इस्लामनगर में खानकाहे नूरानी पर हुए उर्स में पहले दिन 14 फरवरी को महफिले मीलाद पाक व नात ओ मनाकिब व दूसरे दिन 15 फरवरी को कुरान ख्वानी, हल्का – ए – जिक्र, जुलूस चादर, लंगर, तकरीर और महफिले सिमा हुई। आज तीसरे दिन कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन हुआ.
कव्वालियों में आस-पास के गांव बा मोहल्ले के लोग मौजूद रहे भारी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लोगों ने कव्वालियों में शिरकत फरमाई नूरानी मियां के यहां लंगर भी खिलाया गया, जिसमें काफी तादाद में लोगों ने आनंद लिया साथ ही दूर दराज से आए मेहमान उन्होंने भी लंगर का लुफ्त उठाया.
भारी संख्या में नवाबगंज के लोग मौजूद रहे, और दूरदराज से आए लोग वह भी मौजूद है गांव के भी लोग कव्वालियों में आए जो नूरानी मियां के मुरीद थे.
वो भी उपस्थित रहे फथियों में नूरानी मियां ने लोगों के लिए दुआएं मांगी और हिंदुस्तान के लोगों के लिए भी अमन और चैन की दुआ मांगी। और हिंदुस्तान में रहने वाले लोगों के लिए भी दुआ की, मौके पर मौजूद रहे मो0 आसिफ नूरानी, मो0 साहिद नूरानी, सईद अहमद नूरानी की देखरेख में सम्पन्न हुए.
उर्से पाक में मो0 तालिब चरागी, मो0 आसिफ चरागी, मो0 आदिल चरागी, विलाल मियां, जलाली मियां, नूरी मियां, कुरवान मियां, वारसी मियां, शाद पीलीभीती व डा0 नासिर मियां अमरोही आदि मौजूद रहे।
हजरत बेदम पाक वारसी व हमदम पाक वारसी का तीन रोजा उर्से पाक नवाबगंज में,सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी
Leave a Comment
Leave a Comment