मोहम्मद इकबाल असलम
पत्नी हुई फरार दो बच्चों के साथ पति बेचारा दर-दर भटक रहा नहीं लग रहा पता फूल जहां वाइफ ऑफ नफीस 3 अप्रैल 2023 से अपनी दो बेटियों को लेकर घर में रखे ₹30000 और गहने लेकर अपने आशिक उमेश उर्फ कल्लू निवासी खतौली मुजफ्फरनगर के साथ फरार हो गई घटना हरदोई के मोहल्ले मोमीनाबाद की है जिसकी सूचना थाना कोतवाली शहर हरदोई मैं गुमशुदगी में लिखी गई है पति का रो-रोकर बुरा हाल.