यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही जिले के जगह जगह क्षेत्रों में लोगों को किया जा रहा जागरूक एवं यातायात नियम पालन करने वालों को पुष्पगुच्छ एवं मिठाइयों के द्वारा किया जा रहा सम्मानित
आंचलिक खबरें क्राइम ब्यूरो अजय शर्मा
सिंगरौली श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत सिंह रंजन के दिशा निर्देश के अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे के मार्गदर्शन एवं यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह के सतत निगरानी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन बैढन और खुटार में यातायात कार्यक्रमों के बाद, शाम होते-होते मोरबा पहुँची यातायात पुलिस वहाँ बस स्टैंड और आसपास लोगों को यातायात रथ से जागरूक किया गया।।
ट्रेफ़िक रूल फॉलो करने वाले चालकों का सम्मान किया।। बाकी लोगो को जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते मिले, हिदायत और समझाईश दी गई।।सबको बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सम्मान करें और सदैव सुरक्षित घर जाए