आठ साल पहले हुई थी शादी। अय्याशी का विरोध करने पर पत्नी के साथ करता था मारपीट।
सी ओ बहेड़ी ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर जाकर की जांच ।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दरअसल बरेली के नवाबगंज की रहने वाली प्रियंका का विवाह आठ साल पहले बहेड़ी के जीतेन्द्र के साथ हुआ था।
शादी के कुछ समय बाद उसका पति अय्याशी करने लगा और काम भी करना छोड़ दिया था।
रात को घर मे भी देर से पहुँचता था जिसका पत्नी विरोध करती थी ।
विरोध करने पर जितेन्द्र अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारता पिटता था।
बीती रात मे भी दोनों के बीच किसी बात लेकर कहासुनी हो गयी ।
तो सुबह में प्रियंका ने दो मंजिला छत पर जाकर छलांग लगा दी जिसमे प्रियंका को गंभीर चोटें आई ।
अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों ने प्रियंका के मायके वालों को सूचना दी
मायके वालों का आरोप है कि जितेंद्र रात को अक्सर लेट आता था ।विरोध करने पर मारपीट करता था।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
म्रतक प्रियंका अपने पीछे चार मासूम बच्चियों को छोड़ गई। वहीं बच्चियों को नानी ने भी गरीबी का वास्ता देकर रखने से मना कर दिया।