महावीर एनक्लेव में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 26 at 23313 PM
#image_title

श्रीमती सुदेशवती पूर्व निगम पार्षद महावीर एन्क्लेव वार्ड नंबर 137 के कार्यालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 23जुलाई 2023 को रविवार को दोपहर 3 से 7 बजे तक यह कार्यक्रम चला।इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम(lic)द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के लिए LIC के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया और कई महीनों की मेहनत की गई. महावीर एनक्लेव वार्ड की महिलाओं को इस कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से समझाया गया कि वह आर्थिक और सामाजिक तौर पर कैसे मज़बूत बन सकती हैं LIC की ओर से एक काउंटर केवल महिलाओं के लिए सुदेशवती जी के कार्यालय,D-43,पालम डाबरी रोड पर सुलभ इंटरनेशनल के सामने खोला गया है।इस सुविधा से क्षेत्र की महिलाओं को बाहर नहीं जाना पड़े तथा सरकारी योजनाओं का लाभ एवं जानकारी यहाँ से मिल जाए।महिलाएं रोजगार का लाभ भी उठा सकें।
श्रीमती सुदेशवती जी की यहीं इच्छा है कि क्षेत्र की उनकी बहनें आर्थिक रूप से मज़बूत बनें और अपनी अलग पहचान बना सकें।

Share This Article
Leave a Comment