मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 08 at 100543 PM
#image_title

ब्यूरो चीफ दीपसिंह कन्नौज

कन्नौज ।जनपद में पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं एंटी रोमियो के तहत महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया गया ।
जनपद कन्नौज पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत् को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं एंटी रोमियो के तहत छात्राओं व महिलाओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान व साइबर संबंधित अपराध के बारे मे अवगत कराया! उन्हें किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु वीमेन पावर लाइन 1090 व UP112 व ऑपरेशन कवच व 181 महिला हेल्पलाइन * व *1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व 1098 चाइल्ड लाइन व 1930 साइबर क्राइम अपराध के बारे में बताया गया व अन्य कानूनी जानकारी दी गई।

Share This Article
Leave a Comment