राजेंद्र राठौर
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नई पहल
झाबुआ, जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नई पहल की गई है। अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी दो सड़को के सामान्य मेंटेनेंस का काम महिला स्वयं सहायता समूह संभालेगी। इसके लिए ग्राम पंचायत करडावद बड़ी के ग्राम करडावद बड़ी में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड झाबुआ के राखी आजीविका महिला बचत समूह का मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण से समन्वय कर पहली बार महिलाओ द्वारा एमओयू किया गया।
यह एमओयू 5 साल तक का है जिसके अंतर्गत समूह सदस्य को 5 साल तक आजीविका गतिविधि को बढ़ावा देने हेतु बेहतर प्रयास है प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत झाबुआ कल्याणपुरा रोड से ग्राम डूंगरा लालू तक 1.01 किलोमीटर और झाबुआ मेघनगर रोड से करडावद बड़ी तक 2.85 किलोमीटर तक के रोड का मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मेंटेनेंस के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा निम्न कार्य किया जाना है :-
सड़क के शोल्डर तथा साइड सलोप का पूर्णता जंगल सफाई, साइड सलोप में आवश्यकतानुसार भराव रखरखाव, सड़क में डामरीकरण एवं सीमेंट कांक्रीट सड़क वाले भागों को छोड़कर सोल्डर का भराव रखरखाव, सड़क पर निर्मित सभी पुल-पुलिया तथा रपटों में पानी आने एवं जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई, सड़क पर निर्मित पुल पुलिया एव सड़क पर लगे हुए संकेतों को साइन बोर्ड आदि में सुधार के साथ-साथ सोल्डर में आने वाले अवरोधों जैसे पेड़ विद्युत पोल संकेतको सहित सभी की पुताई एवं लिखाई एवं सड़क में प्रत्येक किलो मीटर तथा 200 मीटर पर लगे हुए पत्थरों की आवश्यकतानुसार सुधार पुनर्स्थापना के साथ-साथ पुताई एवं लिखाई कार्य सड़क के दोनों और कच्ची पक्की नालियों की सफाई का कार्य दिया गया।
एमओयू के अनुसार स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को भुगतान 5 वर्ष तक वार्षिक दर जिसमें प्रथम वर्ष में 23300, द्वितीय वर्ष में 24200, तृतीय वर्ष में 25600, चतुर्थ वर्ष में 26500, पंचम वर्ष में 27500 रुपए प्रति किलोमीटर के अनुपात से किया जाएगा।
इस कार्य से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी साथ ही स्वयं सहायता समूह के सदस्य इस कार्य के अलावा आजीविका की अन्य गतिविधियों को भी कर रहे हैं जिससे उनकी आजीविका सुदृढ़ हो रही है।