अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के उपलक्ष्य में ईटार में सम्पन्न हुआ महिला जागरूकता शिविर

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 12 at 7.40.07 PM

शिवप्रसाद साहू

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महिला आयोग नई दिल्ली के तत्वाधान में विधिक सेवा समिति देवसर द्वारा किया गया वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

सिंगरौली/देवसर- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं महिला आयोग नई दिल्ली के तत्वाधान में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश सुरभि मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सचिव अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में व तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ के कुशल नेतृत्व में पैरा लीगल वालंटियर अमरीश पाठक द्वारा दिनांक 11 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत ईटार में वृहद विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट देवांश अग्रवाल जी की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में देवसर तहसीलदार दिलीप सिंह मंचासीन रहे।कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मां वीणा वादिनी के छायाचित्र पर धूप दीप अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया,तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।गौरतलब हो कि मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए महिला सम्मान की बात कही गई। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में महिला एवं पुरुष दोनों को भारतीय संविधान ने बराबर का दर्जा दिया गया है।उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं, वह आज हर क्षेत्र में बराबर की भागीदारी निभा रही हैं।उन्होंने कहा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित शिविर के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण हो और वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों जिसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से किए जाते हैं।साथ ही उन्होंने कानून संबंधित जानकारी देते हुए कानून का पालन करने हेतु सभी से विशेष आग्रह किया।वहीं प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट देवांश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में सर्व प्रथम विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत मिलने वाली निःशुल्क सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मापदंड व पात्रता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संविधान में प्राप्त मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी देते हुए महिला जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।देवसर तहसीलदार दिलीप सिंह द्वारा सरकार की भू-अधिकार योजना,किसान सम्मान निधि योजना,लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामान्य जनों से उक्त योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु आग्रह किया।वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन पीएलवी अम्बरीश पाठक द्वारा किया गया तो आभार पटवारी हल्का ईटार त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी द्वारा व्यक्त किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,पंच सहित मातृशक्ति एवं अन्य सामान्य जन उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment