जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार विशेष जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है

DLSA(District Legal Services Authority) द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले वर्कर को किया जा रहा है जागरूक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार व हालसा के वार्षिक कार्यक्रम के तहत डीएलएसए द्वारा आपदा पीड़ितों के लिए नालसा स्कीम, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए नालसा स्कीम और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले वर्करों के लिए नालसा स्कीम 2015 पर विशेष जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है
इन शिविरों के तहत पीएलवी द्वारा आमजन को गांव-गांव जाकर संबंधित विषय पर जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएलवी रविंद्र कुमार द्वारा गांव मुराद नगर में शिविर लगाकर आमजन को जागरुक किया गया।