तनाव मुक्ति के संबंध में कार्यशाला सम्पन्न

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 09 at 6.11.44 PM

राजेंद्र राठौर

झाबुआ , सामान्यतः यह दृष्टिगत होता है कि शासकीय अधिकारी/कर्मचारी कर्तव्य में व्यस्त रहते हुए अपने मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं। जिससे कई बार आकस्मिक रूप से अप्रिय घटना घटित होती है। मानसिक तनाव भी वर्तमान में सभी वर्गों में देखा जा रहा है। कार्य व व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य के साथ तनाव मुक्त संबंधी प्रशिक्षण भी अत्यंत आवश्यक है। इसलिये यह आवश्यक है कि समय-समय पर अधिकारियों/कर्मचारियों की तनाव मुक्ति कार्यशाला आयोजित की जाए जिससे उनमें सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न हो एवं उनकी शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास हो सके।
उक्त क्रम में 08 फरवरी को सायं 5-6 बजे तक कलेक्टर सभाकक्ष में ब्रह्मकुमारी संस्था झाबुआ के माध्यम से तनाव मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें कलेक्टोरेट परिसर में स्थित कार्यालयों एवं जिला पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी इस कार्यशाला में उपस्थित रहकर तनाव मुक्ति का लाभ लिया।

Share This Article
Leave a Comment