जिला अस्पताल झाबुआ में विश्व जल दिवस मनाया गया

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 22 at 5.49.39 PM

राजेंद्र राठौर

आम जनता को रांगोली के माध्यम से जल के महत्त्व का संदेश दिया

झाबुआ 22 मार्च 2023।

झाबुआ , विश्व जल दिवस 22 मार्च के उपलक्ष्य में आज जिला अस्पताल झाबुआ में रांगोली बना कर मनाया गया। रांगोली के माध्यम से जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके एटेंडरो को जल के महत्त्व के बारे में संदेश दिया और समझाया कि जल को बचाएं कल अपना सजाएं। WhatsApp Image 2023 03 22 at 5.49.40 PMसब को ये बताएं पानी व्यर्थ ना बहाएं। इस अवसर पर आरएमओ डॉ सावन सिंह चौहान अस्पताल प्रबंधक भारत सिंह बिलवाल मेट्रन श्रीमती कमला व्यास, रांगोली टीम श्रीमती प्रीति डामोर नर्सिंग ऑफिसर्स, कु.प्रीति डामोर नर्सिंग आफिसर्स, कु.पायल राणा नर्सिंग ऑफिसर्स कु शाहीन मंसूरी नर्सिंग ऑफिसर्स एवं मरीज के एटेंडर्स उपस्थित रहे। साथ ही साथ सिविल अस्पताल पेटलावद में भी विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में डॉ राहुल गणावा के मार्गदर्शन में आम जनता को रांगोली के माध्यम से जल के महत्त्व का संदेश दिया।

Share This Article
Leave a Comment