पूर्णिया के नगर प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत में जयमंगला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पोठिया कन्या में ग्रामीणों ने बी एल ओ के खिलाफ हाथ उपर कर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों में देवेश कुमार मेहता कहते हैं मेरी उम्र करीब 25 वर्ष है लेकिन अभी तक मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है, कई बार हम कागजात बी एल ओ रबीता कुमारी को दे चुके हैं परन्तु अभी तक मेरा नाम मतदाता सूची में शामिल नही किया गया है। रामानंद मेहता की पुत्रबधू की 2 संतान है फिर भी अभी तक उसका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है। इस तरह के करीब 30 से 40 मतदाता ऐसे हैं जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है जिसे पूर्व में ही बी एल ओ के द्वारा जोड़ा जाना चाहिए था। वहीं वार्ड बिखंडन को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी के नगर के नाम एक लिखित शिकायत पत्र तैयार किया है जिसे जल्द ही उसे सौंप दी जाएगी।
साथ ही वार्ड नंबर 2 के 67 मतदाता का नाम वार्ड नंबर 4 में आ गया है। जो इस गांव से 6 किलोमीटर दूरी पर है। ग्रामीणों ने पंचायती राज्य पदाधिकारी से पूर्व की तरह ही वार्ड को रहने देने की मांग की है। वहीं बी एल ओ रबीता कुमारी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमारी कोई गलती नहीं है हम कुछ नहीं जानते हैं।