चित्रकूट के मऊ विकास खंड के सभागार में ८ जुलाई २०१९ को जिला विकास अधिकारी श्री राजकुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में त्रिपाठी की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संचयन एवं वर्षा जल संचयन एवं वर्षा जल संरक्षण के संबंध में विकास खंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों की एक दिवसीय कार्यशाला गोष्ठी का संपादन विकास खंड सभागार मऊ चित्रकूट में हुआ कार्यशाला की गोष्ठी में मऊ ब्लाक के सभी ग्राम विकास अधिकारी तथा प्रधान वाजे ई तथा कुछ पंचायत मित्र कार्यशाला गोष्ठी में उपस्थित रहे सर्वप्रथम जिलाधिकारी श्री राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज के समय में देश में जल की समस्या बहुतायत देखने को वर्तमान में मिल रही है इसी समस्या के समझते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जल मंत्रालय की शुरुआत अपने समय में खोलकर पूरे देशवासियों को पानी की समस्या से निजात पाने के लिए अलग से व मनरेगा के तहत पूरे देश में वित्तीय सहायता दी जा रही है इसी क्रम में हमारे चित्रकूट के पांच ब्लॉक में करवी करवी ब्लॉक डार्क जोन में आज आ गया है और 4 ब्लॉक में अभी स्थित कुछ सही है लेकिन यदि जल संरक्षण नहीं किया गया तो आगे चलकर जल की भारी समस्या पूरे बुंदेलखंड में आ सकती है पेड़ पहले पूर्वज लगाते थे तब उसकी पूरी सेवा करके उसको बड़ा किया लेकिन आज आधुनिकीकरण से हाईवे तथा कई योजनाएं हैं जो भूमि अधिग्रहण करके पेड़ काट देती हैं हमारे ब्लाक में 99000 पौधे लगाने का लक्ष्य है मगर पौधे बहुत लगते हैं तब उनकी पूरी सुरक्षा नहीं हो पाती इसलिए सभी ग्राम पंचायतों में जो पेड़ लगे उनका पोषण कर यदि कुछ हजार पौधे बच कर बड़े हुए तो वह जल संचयन में मदद करेंगे ग्राम पंचायतों में सरकारी भवनों तथा कूप व हैंडपंप में सब जगह वाटर रिचार्ज गड्ढा बनवाएं सभी तकनीकी सहायकों को बहुत जल्द सभी ग्राम पंचायत में सर्वे करके कार्य कराया जाए तो हमें पानी की समस्या से बिल्कुल निजात मिल जाएगी लेकिन अंत में मैं कहूंगा कि कुछ कर्मचारी अधिकारी अपनी कार्यशैली सही करें जिससे जल संचयन में सब का सहयोग होना बहुत जरूरी है यूनिसेफ के वास प्रोजेक्ट से विकास सिंह मंडली समन्वयक ने प्रोजेक्ट के माध्यम से फिल्म जल संचयन व संरक्षण पर प्रस्तुत की तथा जिला से आए तकनीकी अधिकारी ने ब्लॉक के तकनीकी अधिकारियों को योजना का मॉडल रूप समझाया अंत में खंड विकास अधिकारी श्री राकेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि सभीतकनीकी सहायक सचिव को एस्टीमेट बनवा कर तुरंत दें और सचिव सभी प्रधानों के ग्रामों में कार्य तुरंत संपादित करने को कहा और कहा कि जहां भी कोई विकास कार्य कराया जाए उसका बोर्ड व फोटो ब्लाक में अपलोड कराई जाए जिससे ग्राम पंचायतों में दिखता है कि कार्य वाकई में हो रहा है।
वर्षा जल संचयन व् संरक्षण हेतु आयोजित हुई कार्यशाला व गोष्ठी
Leave a Comment
Leave a Comment