पाठा की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 29 at 10.36.31 AM

-प्रमोद मिश्रा-

WhatsApp Image 2019 06 29 at 10.36.28 AM

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय के निर्देशन में मोहम्मद अकरम थानाध्यक्ष मारकुण्डी उनकी टीम द्वारा थाना मारकुण्डी अन्तर्गत ग्राम डोडामाफी में बच्चो को पढ़ाकर “पाठा की पाठशाला” कार्यक्रम की शुरूआत की ।
उल्लेखनीय हैं कि जनपद चित्रकूट का थाना मारकुण्डी दस्यु प्रभावित क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ा हैं आज दिनाँक-28.06.2019 मोहम्मद अकरम थानाध्यक्ष मारकुण्डी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी के सर्व शिक्षा अभियान को साकार करने के उद्देश्य से थाना मारकुण्डी अन्तर्गत ग्राम डोडामाफी में “पाठा की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें गांव के सैकड़ो बच्चों एवं उनके अभिभावको के साथ पाठशाला का आयोजन कर “पाठा की पाठशाला” कार्यक्रम की शुरूआत की । पाठशाला में उपस्थित सभी बच्चों ने “पढ़ेगी चित्रकूट-बढ़ेगा चित्रकूट” नारे के साथ स्कूल जाने का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी निरीक्षक श्री केशव प्रसाद दुबे थाना मानिकपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा जहां पर थाना मानिकपुर के उ0नि0 श्री दीपक कुमार यादव के द्वारा बच्चों को शिक्षा के हर बिन्दुओ पर पाठ पढ़ाकर जागरूक किया गया तथा ग्रामवासियों से अपील की गयी कि प्रत्येक दिन अपने बच्चों को स्कूल भेजे तथा पठन पाठन के बारे में अध्यापक बंधुओं से जानकारी प्राप्त करें । थानाध्यक्ष मारकुंडी द्वारा बच्चों को कॉपी, किताबे एवं लेखन सामग्री उपहार स्वरूप दिए गए ।थाना मारकुण्डी पुलिस की इस पहल की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रसंशा की ।

Share This Article
Leave a Comment