मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गुलाबगंज में मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया ने अल्प प्रवास के दौरान मंगल आरती धाम में दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर पर कंट्रोल को लेकर तैयारियों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के सभी प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टरों को तीसरी लहर का सामना करने के लिए ब्यवस्थायें दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है वही प्रदेश में दूसरी लहर के समय ऑक्सीजन की कमी पड़ी थी लेकिन मध्य्प्रदेश सरकार ने अब तीसरी लहर के आने से पहले सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर लिए है जिससे प्रदेश में कही भी ऑक्सीजन की कमी नही होगी साथ ही ओमिक्रोन जैसे वायरस से निपटने के लिए मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी जरूरी है इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन,कुरवाई विधायक,हरी सिंह सप्रे, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश दांगी, सचिन यादव,मीडिया प्रभारी रूपेश कुशवाहा,ओंकार प्रसाद खैरा प्रकाश गुप्ता,कुलदीप शर्मा,सहकारिता विभाग के शिवराजसिंह राजपूत,सुमित राय,दानिश जाफरी आदि लोग उपस्थित रहे.