मुख्यमंत्री से किया तुरन्त प्रभाव से मुआवजा दिलवाने का आग्रह
किसानों को किया आश्वस्त संकट की घडी में हम खडे है आपके साथ
ग्वालियर 9 जनवरी। लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने भितरवार एवं डबरा विधानसभा के ग्रामीण अंचल में शनिवार रात्रि को हुई ओलावृष्टि प्रभावित गांवों का एस.डी.एम. व संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर जायजा लिया। सांसद श्री शेजवलकर ने तुरन्त. प्रभाव से ओलावृष्टि से हुये फसलों के भारी नुकसान के बारे में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को ईमेल के माध्यम से अवगत कराते हुये लिखा कि ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र भितरवार एवं डबरा विधानसभा के ग्रामीण अंचल में कल शनिवार को ओलावृष्टि से फसलों का भयंकर नुकसान हुआ है। आज रविवार को मैंने ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा किया। ऐसा अनुमान है कि ओलावृष्टि के कारण विशेषकर सरसों गेहूं, मटर और सभी तरह की सब्जियों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। लगभग 100 प्रतिशत हानि हुई है। ओलावृष्टि से डगौरा सबराई आरौन पाटइ सेकरा बराहना करइया बडकागांव रिठौदन स्याउ बेला पचौरा ईटमा दुबा दुबई मसूदपुर सहित अनेक गांव प्रभावित हुये है।
सांसद शेजवलकर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द नष्ट हुई फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलवाने का कष्ट करे। साथ ही फसल बीमा की राशि का भुगतान भी तत्काल प्रभाव से करवाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें।
सांसद श्री शेजवलकर ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार इस संकट की घडी में उनके साथ खडी है और उनका प्रयास है कि उनकी नष्ट हुई फसलों का तुरन्त प्रभाव से सर्वे हो और उन्हें मुआवजा मिल सके। भ्रमण के दौरान सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के साथ जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्री कौशल शर्मा पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जैन श्री सूर्यभान सिंह पवैया श्री प्रदुम्न सिंह पटेल श्री राजू शर्मा पाटई श्री हेमन्त मिश्रा श्री रविन्द मिश्रा श्री अनिल सिंह चौहान श्री अमर सिंह कौरव श्री सी.के. शर्मा श्री मान सिंह धाकड पाटई सहित एस.डी.एम. श्री अश्विनी रावत और अनेक अधिकारी भी उपस्थित थे।