दरमियानी रात ट्रांसपोर्टर प्रकाश सिंह की चाकू मारकर जघन्य हत्या का पर्दाफाश-आंचलिक ख़बरें – मोहम्मद शमीम सौदागर

News Desk
1 Min Read
sddefault 20

 

 

1 जनवरी की दरमियानी रात ट्रांसपोर्टर प्रकाश सिंह की चाकू मारकर जघन्य हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफास कर दिया है. मामला रीवा जिले की विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गायत्री नगर का है. दरअसल नए साल की पार्टी कर लौट रहे ट्रांसपोर्टर प्रकाश सिंह की रास्ते में कार फंस गई थी. इसके बाद प्रकाश सिंह उसी रास्ते में पैदल चल रहा था. उसे रास्ते में 3 युवक दिखाई दिए. प्रकाश सिंह ने इन युवको से मदद की गलती कर दी, प्रकाश का इनसे परिचय हुआ और कार निकलने का ये प्रयास कर रहे थे. उसी बीच प्रकाश ने सिगरेट निकली और पीने लगा. एक सिगरेट से विवाद शुरू  हुआ जो की हत्या में बदल गया. आरोपी जेब में रखे चाकू ‘से प्रकाश पर हमला कर दिया और पत्थरो से सर कुचल कर लाश को सड़क के किनारे ठिकाने लगा दिया। इन हत्या शामिल मुख्य आरोपी सहित 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर  है जबकि एक की तलाश जारी है. यह ट्रांसपोर्टर सीधी जिले का रहने वाला था जो की गायत्री नगर में रहकर अपना बिजनेस कर रहा था. पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का पर्दाफास करने  को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा  है.

Share This Article
Leave a Comment