वार्ड नंबर 4 में बने सामुदायिक भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम
राज्य आनंद संस्थान के माध्यम से राज्य शासन की पहल आनंद उत्सव 2022 का आनंद रविवार को वार्ड नं 4 स्थित सामुदायिक भवन पर खूब बरसा । नगर परिषद सीएमओ दिनेश कुमार सोनी के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया सामुदायिक भवन में बच्चों व युवाओं की भारी चहल पहल से गुंजायमान था। आनंद उत्सव पखवाडे में भितरवार का यह प्रथम आयोजन था। इसके तहत अलग अलग उम्र के बच्चों की विभिन्न गतिविधियां एवं खेल का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन में रस्सी खींच, सितोलिया, रोप स्क्रोलिंग, मेंढ़क दौड तथा बोरा दौड प्रमुख रही। नगर परिषद के कर्मचारी कमलेश कुशवाह के द्वारा यह गतिविधियां बच्चों से कराई गई। इस अवसर पर 50 से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेलों में उत्साह व जोश से भाग लिया , नगर परिषद सीएमओ सोनी ने बताया कि आज प्रतियोगिता का पहला दिन है कल काली माता प्रांगण में आयोजित होगी , विजेताओं को पुरस्कार तथा सभी भाग लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट 26 जनवरी को नगर परिषद कार्यालय में दिए जाएंगे । इस अवसर पर स्वछता प्रभारी विनोद खटीक , भाजपा नेता कैलाश खटीक एवम नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे ।