वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटेरिया ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। जिन्हें मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके से पटेरिया का लिखा एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें पन्ना जिले के अजय गढ़ निवासी हनुमान प्रसाद द्विवेदी नाम के शख्स को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक भाजपा सरकार के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई का सेक्स स्केंडल की सीडी कांड से चर्चा में आए वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर पटेरिया को बीती रात मंडी बामोरा में उनके निवास के पास गंभीर हालत में पाया गया। दरअसल उनके परिजनों को मंगलवार की रात सोशल मीडिया में उनका एक मैसेज मिला, जिसमें उन्होंने आज की रात उनके जीवन की आखिरी रात बताया, जिसके बाद परिजनों को संदेह हुआ और वह तुरंत ही उनके किराए के मकान मंडी बामोरा पहुंचे। जहां वह गंभीर हालत में मिले। उन्हें तुरंत ही गंभीर हालत में बीना की रिफाइनरी अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सागर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें सागर के निजी अस्पताल में लेकर आए जहां उनका इलाज जारी है बताया जा रहा है कि शिवशंकर पटेरिया लंबे समय से तनाव में थे। पिछले साल ही नवंबर माह में उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद वह काफी समय जेल में रहे जेल से आने के बाद वह तनावग्रस्त थे पिछले 1 साल मैं उनकी कई प्रॉपर्टीया भी बिक चुकी थी जिसके बाद वह भोपाल छोड़कर मंडी बामोरा में किराए के मकान में रहने लगे थे शिवशंकर पटेरिया पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के काफी करीबी माने जाते थे मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यकाल में वह वन विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे। शिवशंकर पटेरिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा से उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं।