परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं, परम पूज्य मुनि श्री प्रबुद् सागर जी महाराज के सानिध्य एवं, प्रतिष्ठा आचार्य सुमित भैया भोपाल विनय भैया डॉक्टर अभिषेक जैन सागर के निर्देशन में संपन्न होने जा रहा है. जिसके प्रथम चरण में आज घट यात्रा संपन्न हुई. जो शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सू पारसनाथ मंदिर पारसनाथ मंदिर जानकी रमण मंदिर भवानी माता मंदिर होते हुए, ग्राम के पुराने कुआं पर पहुंची गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए, कार्यक्रम स्थल पहुंची. .ध्वजारोहण करने का सौभाग्य श्रीमती ममता / जिनेश मोदी प्राप्त हुआ, कार्यक्रम स्थल का प्रवेश फीता काटकर पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी एवं, पंचकल्याणक समिति द्वारा किया गया. निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी ने बताया कि, प्रतिदिन सुबह से पूजन प्रवचन एवं रात्रि कालीन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम में उपस्थित रहे, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, राजेश जैन, जबेरा प्रदीप श्रीपाल जैन ,परस्वाहा दीवान, नरेंद्र सिंह, संतोष सिंघई, बनवार बिंदे, सेठ सगरा, पप्पू सिंघई, डूमर एवं चौबीसा क्षेत्र की सकल जैन समाज .