शेरगंज मतदान केंद्र में रिवाल्वर लिए पहुचे आरआई तिवारी पर कार्यवाही न होने पर तरह तरह की चर्चाये
तहसीलदार बीके मिश्रा उतरे आरआई साहब के बचाव में!
लोगों ने बताया आखिर क्यों न आरआई साहब का बचाव करें तहसीलदार साहब पन्ना-रेलवे लाइन के लिए आरक्षण की गई जमीनों में हुआ था भारी खेल, अधिकान्स अधिकारियों ने समझौते के नाम पर आरक्षित की थी आपनी-अपनी जमीनें,
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच की जाए तो राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के भ्रस्टाचार की अधिकान्स जानकारियां आएंगी सामने तहसीलदार साहब की रिवाल्वर लेकर गए थे आरआई राजेश तिवारी
कानून के जानकारों की माने तो दूसरे की रिवाल्वर लेना अपराध की श्रेणी में आता है, आरआई साहब पर होना चाहिए आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज, वही मतदान केंद्र के अंदर रिवाल्वर लेकर जाने पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी बनता है.
कानून सबके लिए है पर आर आई के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment