संवाददाता अशोक कुमार पूसा समस्तीपुर
आज रविवार को एक दिन एक पंचायत विधायक माननीये श्री निरंजन राय ने बंदरा प्रखंड के रतवारा पंचायत भ्रमण कर लोगों के समस्या को सुने ज्यादातर ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग को राशन कार्ड नहीं मिला हैं।
कूछ लोगों को विर्द्धपेंश्ं तो कूछ लोगों ने इंदिरा आवास नहीं मिलने की शिकायत की तत्पश्चात श्री राय ने कहे कि सभी समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।इस कार्यक्रम में शामिल मुख्य लोगों मे जिला महासचिव विनय कुमार यादव, युवा राजद के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह कुशवाहा, सी पी आई नेता शत्रुघ्न प्रसाद, गाजी शहंवाज,चन्देश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख कृष्णदेव राम, मिडिया प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक अरविंद राय अशोक कुमार पंडित आदि लोग मौजूद थे।