नकाबपोश अपराधियों ने दिन दहाड़े की दो लाख पंद्रह हज़ार की लूट-आँचलिक ख़बरें-मो हफीज
:- पुर्णियाँ के नगर प्रखंड के गणेशपुर पंचायत में नकाबपोश अपराधियों ने दिन दहाड़े भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड के संगम मैनेजर से लगभग दो लाख पंद्रह हज़ार की लूट की घटना को दिया अंजाम ।
पुर्णिया के0 नगर थाना क्षेत्र के गनेशपुर पंचायत के वार्ड 6 के माता स्थान से महज 300 मीटर पीछे बाँसबड़ी के समीप हुई वारदात. 21जनवरी2021 को दिन के लगभग 3. बजे सफेद अपाची मोटरसाइकिल सवार दो बदमासो ने भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड के संगम मैनेजर से दो लाख पंद्रह हज़ार की लूट की. अपराधियों ने नकाब एवं हेलमेट से चेहरा ढक कर लूट को दिया अंजाम. घटना की सूचना के0नगर पुलिस प्रशासन को मिलते ही अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर तफ्तीश में जुट गई है. वही मौके पर सदर एस0डी0पी0ओ आनंद कुमार पांडेय घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिए और छानबीन में जुट गए