बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की वरुण प्रकाश ने सर्राफा से जुड़ी समस्या को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रखा और कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद लोगों में व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रह रही है। कौन सी दुकान है खुलेगी और कौन सी दुकानें बंद रहेंगी इसको लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रह रही है।
डीजीपी को सुझाव देते हुए वरुण प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बुलिटिन के माध्यम से प्रतिदिन एक समय तय कर जानकारी दी जाए। जिससे लोगों का भ्रम दूर हो सके डीजीपी ने सवाल की सराहना करते हुए कहा कि इसको लेकर मैं काफी एक्टिव हूं और जब भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जाता है तो मेरे फेसबुक पेज द्वारा लाइव आकर या वीडियो बनाकर इसको स्पष्ट किया जाता है। अगर कोई भी भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है तो मेरे फेसबुक पेज आईपीएस गुप्तेश्वर पांडेय के माध्यम से आप जानकारी ले सकते है।