वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीजीपी ने कैट अध्यक्ष वरुण प्रकाश से की बात-धनंजय कुमार

News Desk
1 Min Read
logo

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की वरुण प्रकाश ने सर्राफा से जुड़ी समस्या को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रखा और कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बाद लोगों में व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रह रही है। कौन सी दुकान है खुलेगी और कौन सी दुकानें बंद रहेंगी इसको लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रह रही है।

डीजीपी को सुझाव देते हुए वरुण प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बुलिटिन के माध्यम से प्रतिदिन एक समय तय कर जानकारी दी जाए। जिससे लोगों का भ्रम दूर हो सके डीजीपी ने सवाल की सराहना करते हुए कहा कि इसको लेकर मैं काफी एक्टिव हूं और जब भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जाता है तो मेरे फेसबुक पेज द्वारा लाइव आकर या वीडियो बनाकर इसको स्पष्ट किया जाता है। अगर कोई भी भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है तो मेरे फेसबुक पेज आईपीएस गुप्तेश्वर पांडेय के माध्यम से आप जानकारी ले सकते है।

 

Share This Article
Leave a Comment