राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर:- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी/अध्यक्ष द्वारा जनपद के उद्यमियों/व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निराकरण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में विभाग द्वारा संचालित वित्त पोषित योजनाओं एवं उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की तथा प्रगति मानक के अनुरूप न होने कारण जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक का स्पष्टीकरण चाहा गया। तद्क्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद की समस्त शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों के स्थानान्तरण के कारण निर्धारित प्रगति नहीं हो सकी है। शीघ्र ही मानक/लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायी जायेगी। ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत आयरन एण्ड स्टील फैब्रीकेश पर एस0पी0बी0 गठन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की उपस्थिति मंे डाॅ0 अवनीश जोनल कन्सलटेन्ट लखनऊ द्वारा उद्यमियों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अनूप कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा आर0पी0 अरोड़ा, उपायुक्त वाणिज्यकर, सहित उद्यमी एवं व्यापार बन्धु के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।