दोपहिया व बोरिंग मशीन वाहन में जोरदार भिंड़त, मौके पर ही 27 वर्षीय युवक की मौत-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडेय

News Desk
2 Min Read
sddefault 110

 

जिला कटनी,  स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में स्लीमनाबाद व छपरा के मध्य रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया।जिसमें जबलपुर से सरला नगर मैहर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल में सवार दूल्हे के जीजा की मौत हो गई।
सड़क हादसे की खबर लगते ही राष्ट्रीय राजमार्ग में लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी गई।घटना स्थल पहुँची पुलिस ने जानकारी लेते हुए मृतक के शव को कब्जे मैं लेते हुए पीएम के लिए स्लीमनाबाद भेजा।
घटना के संबंध में पुलिस ने बतलाया की गुरुवार को जबलपुर में विवाह समारोह था।बारात मैहर से गई हुई थी। वैवाहिक कार्यक्रम दो पहिया वाहन होंडा साइन गाड़ी दहेज में मिली थी जिसे लेकर शुक्रवार को वैवाहिक कार्यक्रम से वापिस लौट रहे दूल्हे के जीजा हीरालाल बसोर पिता चुन्नीलाल उम्र 27 वर्ष निवासी कृपाल नगर सतना की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।वही मोटरसाइकिल में सवार कामता बसोर 24 वर्ष सतना महक बसोर 12 वर्ष सरला नगर को मामूली चोट आई है।
दहेज में मिली होंडा शाइन गाड़ी को लेकर दूल्हे का जीजा और उनका भाई व भांजी मोटरसाइकिल में सरलानगर  की ओर जा रहे थे कि स्लीमनाबाद रिलायंस पंप के पास कटनी से जबलपुर की ओर जा रहे बोरिंग मशीन ट्रक क्रमांक टी‌एन 64 सी 9986 के चक्के के नीचे आ जाने से हीरालाल की मौत हो गई और बाइक में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई है। पुलिस के द्वारा ट्रक चालक को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए प्रकरण दर्ज किया व बोरिंग मशीन को जब्त कर थाने मैं लाकर खड़ा किया।
पुलिस कारवाई दौरान अमले उपनिरीक्षक राकेश पटेल, डी एस मार्को,सहायक उपनिरीक्षक सतीश जाटव, प्रधान आरक्षक अंकित दुबे, राजा साहू उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment