बीमा राशि के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे किसान किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुंदरलाल केवट-आँचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 19 at 9.04.07 AM

 

प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ झूठी वाहवाही लूटने में लगी हुई है

बैरसिया:: राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील में किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुंदरलाल केवट ने बताया कि फसल बीमा राशि किसानों के खातों में जमा करने का दावा किया गया है परंतु बीमा राशि के लिए किसान बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं।। उन्होंने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ झूठी वाहवाही लूटने में लगी हुई है*जबकि भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के किसानों के साथ बड़ा भेदभाव हुआ है जहां कहीं गांवों में किसानों को तीन आंकड़ों में तक बीमा क्लेम मिला है जबकि कुछ गांव ऐसे भी हैं जिनमें 800 रुपए पर एकड़ से भी कम बीमा क्लेम किसानों को मिला है कांग्रेस नेता केवट ने बताया कि किसानों को प्रीमियम से भी कम बीमा राशि मिली है वहीं बैंकों में कहा जा रहा है कि आपकी बीमा राशि कर्ज में समायोजन कर ली गई है। अब तुम्हें पैसे नहीं मिलेंगे यह हाल भोपाल जिले सहित बैरसिया की अधिकांश बैंकों के हैं जबकि कर्ज अदा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च रहती है ऐसे में किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है। किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुंदरलाल केवट ने बताया कि डेढ़ वर्ष बाद मिली बीमा राशि ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए। बताया कि किसानों के पैसौ से बैंक ने होल्ड नहीं हटाया गया तो किसानो सहित हम किसान कांग्रेस धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए बाध्य होगा किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव सुंदरलाल केवट.

 

Share This Article
Leave a Comment