बहराइच होली के अवसर पर निर्बाध जलापूर्ति व साफ-सफाई के लिए नगर पालिका प्रशासन तैयार-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

News Desk
2 Min Read
logo

 

 

बहराइच नगर क्षेत्र में बहराइच में होली के अवसर पर निर्बाध जलापूर्ति, साफ-सफाई, कृमियों के निवारण तथा चूनाकारी हेतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है। सम्बन्धित कर्मचारियों का उत्तरदायित्व होगा कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में ओवर हेड टैंकों को जनरेटर द्वारा टेंकों को भरवाने के साथ-साथ नलकूपों को क्रियाशील रखते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। इसके अलावा समस्त सफाई नायकों को निर्देशित किया गया है कि होलिका दहन स्थलों के आस-पास समुचित सफाई, कूड़ा निस्तारण एंव चूनाकारी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष श्रीमती रूबीना रेहान के निर्देशानुसार जच्चा बच्चा केन्द्र, डीएम चौराहा, एसपी आफिस व कचेहरी रोड खत्रीपुरा स्थित नलकूप हेतु लिपिक एखलाक हलाही व चतुर्थ श्रेणी निमामुद्दीन, पानी टंकी सिविल लाइन (प्लानिंग कालोनी), बड़ीहाट, छोटी बाजार, डीएम चौराहा स्थित नलकूप हेतु लिपिक शहाबुद्दीन व अंसार अहमद, संघारन मन्दिर, घसियारीपुरा, गुलामअलीपुरा व फुटहा कालोनी नलकूप हेतु कर समाहर्ता शहजाद खां व चतुर्थ श्रेणी अब्दुल अली, दरगाह शरीफ, गल्लामण्डी, सलारगंज (सभी ट्यूबवेल) व गुल्लावीर नलकूप हेतु लिपिक मो. फखरूद्दीन व चतुर्थ श्रेणी हमीद तथा किला,काजीपुरा, बशीरगंज, घण्टाघर व वजीरबाग कालोनी स्थित नलकूप के लिए लिपिक अली अहमद व चतुर्थ श्रेणी अजीजुर्रहमान की ड्यूटी लगायी गयी है।।

 

Share This Article
Leave a Comment