सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज बाजार के उच्च विद्यालय रोड स्थित श्रीराम चौक से बीजेपी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार NRC,CAA समर्थन में विशाल रैली निकाला गया। प्रर्दशन में भाग लिए लोग पूरे बाजार क्षेत्र का भृमण किया।रैली में युवा नौजवानों बुद्धि जीवियों की बड़ी तादाद थी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों ने भागीदारी दिखाई।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए जो भारत माता की जय ,जय श्रीराम आदि के नारे लगा रहे थे ,इस दौरान हाथों में भारत के झंडे और बैनर भी जुलूस में शामिल लोग लहरा रहे थे।खास बात ये था कि जुलूस में शामिल युवाओं द्वारा काफी जोशो खरोश के साथ पीएम के समर्थन में नारेवाजी भी कर रहे थे और एनआरसी तथा सीएए को सरकार द्वारा लाये गए इस विधेयक को आम लोगों के हित में बेजीपी व बजरंग दल के अगुवाई में निकले ये जुलूस श्रीराम चौक से निकलकर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए फिर श्रीराम चौक पर समाप्त हुई।इस दौरान त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर,थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित अन्य पुलिस पर ट्रेफिक व्यवस्था को चुस्तदुरुस्त करते दिखे।रैली के दौरान कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नही हैं।
एनआरसी, सीएए समर्थन में बेजीपी व बजरंग दल के विशाल रैली-आंचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार
