उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के 237 मऊ मानिकपुर विधानसभा का चुनाव जातिगत राजनीति में समिटने के कारण चाय की दुकानों में पड़ताल में एक ब्राह्मण के बयान ने मतदाताओं को सोचने पर मजबूर किया है। जिस दिन अनुप्रिया पटेल मऊ में अपनी रैली की उसी दिन बहुत से पटेल वर्ग और ब्राह्मण के लोग इकट्ठा थे जिसमें पंडित शिवदत्त मिश्रा ने पटेलों के सामने यह बात रख दी और कहते हैं मैं दो शब्द कहूंगा आप चाहे तो सोचे या जो मन हो करें मेरा यह कहना है कि मऊ मानिकपुर के वोटर भाई बहनों के सामने दो शब्द सोचने के लिए बोल रहा हूं बात इस प्रकार से है कि एक तरफ दस्यु सम्राट का लड़का खड़ा है और एक तरफ शिक्षित व संभ्रांत घर की बहू बेटी खड़ी है लड़ रही है चुनाव ।कुर्मी बिरादरी यह सोचे कि हमें किसे वोट करना है चाहिए ।दूसरी बात यह है कि यह लड़ाई क वर्ग की है एक तरफ केवट है तो एक तरफ कुर्मी है जो अपने बिरादरी के सम्मान के लिए लड़ रहे हैं ।योगी आदित्यनाथ के सांड तो खेतों का नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन भूतपूर्व मुख्यमंत्री के भूतपूर्व वर्तमान सांड जो जेलों से बाहर आए हैं वह समाज में भारी नुकसान अन्याय और समस्या पैदा करते हैं जो सरकार के लिए सिरदर्द है ब्राह्मण बिरादरी के लोग प्रबुद्ध वर्ग है वह हम जानते हैं कि हमें कहां जाना है और किस को वोट देना है।