अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर युवाओ ने सभी स्कूल जाकर एक कलश मिट्टी और चावल संग्रहित किया

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के द्वारा जहानाबाद प्रखंड राष्ट्रीय युवा स्वसेवक विक्रम कुमार के अध्यक्षता मे युवा क्लब के युवा सदस्यों के द्वारा जहानाबाद नगर के कई निजी विद्यालय मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत माटी का वंदन वीरों को नमन एवं अमृत वाटिका के निर्माण करने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत सभी स्कूल जाकर एक कलश मिट्टी और चावल संग्रहित किया गया ।
वीरो के सम्मान में, निकल पड़े मैदान में, भारत माता की जय के नारों से उद्घोष करते हुए घर घर जाकर एक कलश मिट्टी और चावल संग्रहित करने का कार्य किया गया।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में युवाओं ने वीरो के सम्मान में एक कलश मिटटी और चावल संग्रहित कर नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के जिला युवा अधिकारी को भेजा जाएगा
विक्रम कुमार ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के तहत अमर शहीद बलिदानो के सम्मान मे प्रत्येक घर से एक-एक मुट्ठी माटी या चावल संग्रहित कर के नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के जिला युवा अधिकारी को भेजा जाएगा।
मौके पर नरायन जी, अमन जी, रविश जी, गौतम जी, अटल बिहारी युवा क्लब के सचिव सुजीत जी तथा कई अन्य युवा एवं ग्रामीण ने इस अभियान को सफल बनाने मे सहभागिता की|