महेन्द्र सिंह राजपूत
भौंति ब्रेकिंग न्यूज़…….
खबर शिवपुरी जिले के भौती थाना अंतर्गत है. बड़ी खबर पिछोर तहसील अंतर्गत भौंति से आ रही है.
जहां पर बामोर और तिधारी के बीच पाइपलाइन प्लांट का काम चल रहा था. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रंजीत पुत्र गोविंद जाटव बामोर से हुई है. मृतक वहां पर एक बरकर के रूप में काम कर रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहुंचते ही मोर्चा संभाला और जांच शुरू कर दी.